बनारस न्यूज डेस्क: लॉरेंस पॉवेल जॉब्स, जो एप्पल कंपनी के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं, महाकुंभ में भाग लेने से पहले वाराणसी पहुंची और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पारंपरिक गुलाबी सूट और दुपट्टे में दर्शन किए। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी तैनात थे।
लॉरेंस पॉवेल जॉब्स इस यात्रा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि और अमेरिकी संत महर्षि व्यासानंद गिरि के साथ विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं। मंदिर में उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा की और विधिपूर्वक अर्चना की। इस दौरान कैलाशानंद गिरि ने प्रयागराज में कुंभ के सफल आयोजन के लिए बाबा को जल चढ़ाया और प्रार्थना की।
जल्द ही लॉरेंस पॉवेल जॉब्स का सनातनी नाम 'कमला' रखा जाएगा। इसके बाद वह अगले 17 दिनों तक प्रयागराज में महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की कथा सुनेंगी और कथा की प्रथम यजमान भी होंगी। यह उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
इसके अलावा, लॉरेंस जॉब्स 10 दिनों तक कल्पवास के नियमों का पालन करने का संकल्प लेंगी। इस दौरान वह संन्यास जीवन की कठिनाइयों और साधनाओं को समझने के प्रयास में संलग्न रहेंगी।