वाराणसी । जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हडकंप मच गया एक प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। दरअसल, दोनों प्रेमी जब एक ईंट भट्ठे पर एक साथ काम करते थे और पारिवारिक विरोध के चलते उनकी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पारिवारिक क्लेश के चलते जब दोनों विवाह नही कर पाए तप उन्होंने जहर पी लिया। इस घटना में प्रेमिका की तो तुरंत मौत हो गई फिर प्रेमी ने भी इलाज के दौरान बीएचयू में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी छत्तीसगढ़ प्रांत की रहने वाली थी और युवक प्रदीप यादव जौनपुर के मछलीशहर कोटवा गांव का रहने वाला था। दोनों मड़ियाहूं के पास बेलवा गांव में एक ईंट भट्ठे पर एक-साथ काम करते थे। अपने प्रेम के चलते दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाते थें और शादी करना चाहते थे लेकिन उनका परिवार इसे स्वीकार नही कर रहा था। जिसके चलते उन्होंने एक साथ विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मड़ियाहूं सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित बताया। प्रदीप की हालत बिगड़ते देख वहां के डॉक्टरों ने भी उसे जिला अस्पताल भेजा फिर वहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। मंगलवार को प्रदीप ने भी दम तोड़ दिया। ऐसे में दोनों कि प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भ्ज्वाया है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।