वाराणसी। नये साल का जश्न मनाने के लिए वाराणसी में पूरे देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू हो गया हैं। शहर के होटल, गेस्ट हाउस, लॅाज सभी पहले से ही बुक है। वहीं नए साल पर काशी के घाटों और गंगा में बोटिंग के लिए लोगों की संभावित भीड़ को देखते हुए आज दशाश्वमेध घाट पर स्थित जल पुलिस कार्यालय में मांझी समुदाय की अहम बैठक की गई।
बैठक के दौरान सर्वसमति से कई फैसले लिए गए जिसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नौका संचालन के समय को लेकर भी सहमति बनी है। इसके अलावा किसी भी हाल में किसी भी नौका का नाविक नशे में न हो इसके लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं।
इस संबंध में माझी समुदाय के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि गुरुवार को जल पुलिस थाने में एक अहम बैठक नये साल पर की गई है। इसमें माझी समुदाय को जल पुलिस की तरफ से इंस्ट्रक्शन दिया गया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 5 बजे तक गंगा पार रेती से सभी नौकाएं वापिस घाटों को लौट जाएं कोई भी नाव 5 बजे के बाद गंगा पार रेती पर न रुकेगी और न उस तरफ जाएगी।
प्रमोद माझी ने बताया कि इन दो दिनों में शाम 7 बजे के बाद गंगा में नौकायन पर रोक की सहमति बनी है। रात 7 बजे के बाद कोई नौका गंगा में नहीं चलेगी। इसके अलावा नाव/ बाजड़े/ क्रूज पर किसी प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं होगी। साथ ही नौकायन और गंगा आरती के बाद नाविक अपनी नाव की गति धीमी रखेंगे। नौका संचालन के दौरान कोई चालक / टूरिस्ट नाव पर मदिरा पान करके नहीं बैठेगा। प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत लाइफ जैकेट का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही की आपात स्तिथि में 7839856996/ 112 पर सूचना देंगे।