वाराणसी। 2 महीने के बाद वाराणसी के आईआईटी बीएचयू की छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार भाजपा नेताओं के साथ तीनों आरोपियों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के नेता भाजपा को आड़े हाथों ले रहे है। सपा सुप्रीमो से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेताओं ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है।
वहीं अजय राय ने भी एक्स पर आरोपियों की तस्वीरें शेयर करते हुए भाजपा पर हमला बोलते हुए लिखा, IIT BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले और कोई नहीं बल्की भाजपा के कुणाल पांडेय महानगर IT के संयोजक और सक्षम पटेल जो दिलीप पटेल (काशी प्रांत) के अध्यक्ष है उनका PA है । यही है भाजपा का दुष्कर्मी चेहरा।