बनारस न्यूज डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का हुजूम अब काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर उमड़ पड़ा है, जिससे वाराणसी में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। गदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पूरे रास्ते पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। हर गली और हर सड़क पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। गंगा स्नान के लिए घाटों की ओर जाने वाले और मंदिर से लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण गलियां पूरी तरह जाम हो गई हैं।
महाकुंभ के श्रद्धालु वाराणसी पहुंचकर गंगा स्नान और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं, जिससे हालात संभालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। गदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर लाखों की संख्या में लोग फंसे नजर आए। पुलिस-प्रशासन को रूट क्लियर करवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई जगहों पर लोग घंटों तक वहीं अटके रहे। इस दौरान कई स्थानों पर अफरातफरी का माहौल भी बन गया।
अगले 48 घंटों में वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख से ज्यादा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती और महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण शहर में भीड़ लगातार बढ़ रही है। मंगलवार दोपहर तक ही 15 लाख से ज्यादा लोग गंगा स्नान और काशी दर्शन कर चुके थे, और अगले दो दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ के आगे तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।