वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवर ब्रिज पर रविवार की शाम फाइनेंस कंपनी के कर्मी को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवण व बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय घटना के जांच पड़ताल में जुट गए है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाबतपुर फ्लाइओवर के पास वीर बहादुर एक बाइक को रोककर पूछताछ कर रहे थे कि बदमाशों ने फाइंसेन्स कम्पनी के सीजर वीर बहादुर सिंह को गोली मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल पलही पट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह को बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।