बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कबीर चौराहा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जल्द ही यहां एमआरआई की सुविधा शुरू होगी, साथ ही एनेस्थीसिया और आईसीयू को भी मॉडर्न तकनीक से अपग्रेड किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और ज्यादातर जांचें व सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी।
अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर बृजेश कुमार के अनुसार, मरीजों की सुविधा के लिए लगातार नई तकनीकें जोड़ी जा रही हैं। एमआरआई मशीन 5 टेस्ला क्षमता की होगी, जो अत्याधुनिक जांचों के लिए सक्षम है। इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे मशीन, दो नई एंबुलेंस और जनरेटर सेट भी लगाए जाएंगे। नेत्र विभाग में आधुनिक उपकरण जोड़े जा रहे हैं, जिससे आंखों के मरीजों को सटीक और त्वरित इलाज मिल सकेगा।
डॉ. कुमार ने बताया कि अब गंभीर मरीजों को बीएचयू रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईसीयू को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों का इलाज अस्पताल में ही हो सके। साथ ही डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाओं को भी उन्नत किया जा रहा है। इससे मरीजों का समय, पैसा और परेशानी — तीनों की बचत होगी।
अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में भी कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं। हार्मोनल जांच के लिए आर्किटेक्ट मशीन, ब्लड गैस एनालिसिस के लिए एबीजी मशीन और बॉडी फ्लूइड जांच के लिए आधुनिक एनालिसिस मशीन लगाई जा रही हैं। रोजाना करीब दो हजार से अधिक मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। एमआरआई और अन्य सेवाओं के शुरू होने के बाद बीएचयू पर मरीजों का बोझ घटेगा और मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही सस्ती और बेहतर सुविधा मिलेगी।