वाराणसी। बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर अमिताभ ठाकुर ने FIR दर्ज करने की मांग की है। दरअसल, नाना पाटेकर ने मंगलवार को वाराणसी के दशाश्वमेध पर शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचे एक फैन को थप्पड़ मार दिया था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भी है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फिल्म स्टार नाना पाटेकर पर FIR दर्ज करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि नाना पाटेकर ने जर्नी फिल्म की शूटिंग के समय दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया और क्रू मेंबर ने उस फैन की गर्दन मरोड़ी। इस संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से साफ़ मालूम पड़ता है यह एक आपराधिक कृत्य है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस वजह से और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म स्टार ने किया है। इसलिए उन्होंने इस घटना की सामाजिक रूप से गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर ज़रूरी कार्रवाई की मांग की है।