वाराणसी। रविवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विशेष महाआरती की गई। साल के अंतिम दिन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवती मां गंगा की आरती में पहुंचे। इस दौरान आयोजक समिति गंगा सेवा निधि ने 1100 दीप जलाकर 2024 स्वागतम् लिख कर नये साल का स्वागत किया। साथ ही देश की समृद्धि में मां गंगा के तट पर दीप दान किया गया।
इस अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की वैदिक मंत्रों के साथ विशेष पूजन-अर्चना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 108वीं मन की बात पूरी होने पर भी मां गंगा की आरती में प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु व गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव समेत अन्य उपस्थित थे।