बनारस न्यूज डेस्क: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के बाबतपुर आगमन पर वाराणसी एयरपोर्ट का माहौल उत्साह से भर गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किए गए। काशी की पावन धरती पर कदम रखते ही मोहन चरण माझी बेहद उत्साहित नजर आए।
मुख्यमंत्री माझी अपने दौरे के दौरान राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेने के साथ ही काशी के मंदिरों में दर्शन-पूजन भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखा। इस दौरान पार्टी की ओर से कई प्रमुख योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
स्वागत समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, संजय सिंह, अमित चौबे, भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।