बनारस न्यूज डेस्क: पहलगाम में आतंकियों द्वारा मासूम नागरिकों की निर्मम हत्या के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस भी हरकत में आ गई है। यहां पुलिस के पास उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक इस वक्त वाराणसी में दस पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।
इनमें से नौ लोगों के पास लंबी अवधि का वीजा है, जबकि एक नागरिक के पास शॉर्ट टर्म वीजा है। फिलहाल पुलिस शासन से स्पष्ट आदेश की प्रतीक्षा कर रही है ताकि इन्हें शहर से बाहर किया जा सके। जैसे ही सरकार की ओर से निर्देश जारी होंगे, इन सभी पाकिस्तानी नागरिकों को काशी छोड़नी होगी।
पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। वे हर थाना क्षेत्र में जांच कर रही हैं और संबंधित जानकारियां पुलिस अधिकारियों को दे रही हैं। हालांकि अब तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से वाराणसी में रहने की जानकारी नहीं मिली है, फिर भी सतर्कता बरती जा रही है और निगरानी लगातार जारी है।