बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के हरहुआ विकासखंड के पिसौर गांव और आसपास के इलाकों में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। सुबह होते ही गलियों में “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारे गूंजने लगे, जिससे माहौल पूरी तरह उत्साह से भर गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस राष्ट्रीय पर्व के जश्न में शामिल हुए।
आशा यस ए-वन फाउंडेशन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां संस्थापक आशा देवी ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले स्वतंत्रता संग्राम को याद किया। वहीं, संजीवनी हॉस्पिटल में निदेशक डॉ. मनीष सिंह ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
महिला महाविद्यालय, हरहुआ में भी तिरंगा लहराया गया। प्रबंध निदेशक डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह ने देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करते हुए युवाओं से देशहित में योगदान करने की अपील की। शर्मिला इंटरमीडिएट कॉलेज में भी प्रधानाचार्या शर्मिला देवी के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ और छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
ग्रामीणों ने इस दिन को स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान का प्रतीक बताया। उनका कहना था कि यह दिन न केवल जश्न का, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का भी अवसर है। गांव का पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर नजर आया।