वाराणसी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे में बीएचयू आईएमएस में बुजुर्गों के लिए एक सौगात सौंपी। इसमें उन्होंने नेशनल एजिंग सेंटर की आधारशिला रखी और कई जांच उपकरणों की भी सौगात दी। इस योजना से बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को अपना इलाज कराने में आसान होगी। आज जो घंटो उन्हे एमआरआई, सीटी स्कैन जैसे जांच के लिए इंतजार करना पीडीटीए था अब उन्हें कम समय में ये सारी सुविधाएं आसानी से मिलेगी।
दरअसल, बीएचयू के अस्पताल में इस वक्त एमआरआई सीटी स्कैन की एक से दो ही मशीन है। इसके चलते मरीजों को काफी लंबा वेट करना पड़ता है। एमआरआई के लिए उन्हें एक से डेढ़ महीने का समय मिलता है। सीटी स्कैन के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। इसे लेकर पीएम ने जिसकी आधारशिला रखी उसके चलते अब ये सारी असुविधाएं खत्म हो जाएंगी।
वहीं आईएमएस के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि शुक्रवार के बाद एमआरआई, सीटी स्कैन की सेवा सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शुरू हो जाएगी। और एनआईसीयू में वेंटिलेटर, सर्जरी के लिए लैप्रोस्कोपी समेत कई सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य कई मशीनों की सुविधाएं भी मिलेंगी जिससे उनका इलाज कम समय और बिना परेशानियों के संभव हो सकेगा।