वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट पहुंचे है। यहां उन्होंने काशी तमिल संगमम 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने काशी-तमिल संगमम विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आप सभी का काशी तमिल संगमम में स्वागत करता हूं, तमिल से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से दूसरे घर आना, मदुरई से काशी विशीलाक्षी के दर्शन को आना इसलिए तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच जो प्रेम और संबध है अलग और अद्वितीय है।
काशी तमिल संगमम एक भारत श्रेष्ठ भारत को लगातार मजूबत कर रहा
पीएम ने कहा, काशी तमिल संगमम ऐसा ही अविरल प्रवाह है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत को लगातर मजूबत कर रहा है। मुझे विश्वास है काशी के लोग आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे होंगे। आप सभी जब यहां से वापस जांएगे महादेव का आशीर्वाद और काशी की स्मृतियां भी अपने साथ ले जाएंगे।
काशी तमिल संगमम शुरु होने के बाद से लाखों लोग जुड़ते जा रहे
पीएम मोदी ने कहा, पिछले वर्ष काशी तमिल संगमम शुरु होने के बाद से इस य़ात्रा में लाखों लोग जुड़ते जा रहे है। इस संगमम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्विविद्यालय और आईआईटी मद्रास साथ आए है। एक वर्ष को भीतर अनेक कार्य इस बात के परिणाम है कि काशी और तमिलनाडु के रिश्ते भावनात्मक और रचनात्मक है।