पीएम मोदी एक बार फिर से करोड़ों की सौगात लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने को हैं माघ पूर्णिमा पर 24 फरवरी को काशी आ रहे हैं। इस दुआरे के दौरान पीएम सीर गोवर्धन में स्थित संत रविदास स्थल पर मत्था भी टेकेंगे। प्रधानमंत्री वहां पर संत रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इतना ही नहीं, वह मंदिर के विकास और सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे।
बता दें कि पीएम ने वर्ष 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी और अब इस बार के दौरे में पीएम इसका लोकार्पण करेंगे पीएम का यह सीर गोवर्धन में तीसरा दौरा होगा। मंदिर प्रशासन द्वारा इसके लिए उन्हें आमंत्रित भी किया गया है। हालांकि पीएम के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने अब तक पुष्टि नहीं की है, तैयारियों के चलते यह कयास लगाये जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का अपने इस काशी आगमन पर पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव में दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं। मंदिर और क्षेत्र के विकास-विस्तार को देखते हुए पीएम का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ऐसी संभावनाएं भी है कि अपने इस काशी दौरे में पीएम अमूल प्लांट समेत कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।