वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचे है। यहां गुलाबी लाल पत्थरों से निर्मित स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रथम तल में साधकों की साधना भी आरंभ हो गई।
इस अवसर पर 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में पीएम शामिल होंगे। इसके बाद मंदिर की भव्यता को निहारेंगे और यहां उपस्थित हजारों लोगों से संवाद करेंगे। इस दौरान एक साथ डेढ़ लाख साधक व साधिकाएं सर्व कल्याण की कामना और वेदमंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के विविध राज्यों से संबंधित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
बता दें कि, प्रधानमंत्री काशी और देश की जनता को 19,150 हजार करोड़ की परियोजना समर्पित करेंगे। सेवापुरी के बरकी में विशाल जनसभा के मंच से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में पहली बार होगा जहां से दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। बता दें की देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस भी काशी से ही चली थी।