वाराणसी । पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान सेवापुरी स्थित बरकी से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया। जिसका काम 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण वाले जगह पर साफ सफाई सहित अन्य काम शुरू हो गए हैं। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो एसएन संखवार ने ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह के साथ उस जगह को देखा जहां पर यह यूनिट बनाई जानी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पहले ही सीसीयू बनवाए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा चुकी हैं। 119.74 करोड़ की लागत से छह मंजिला वाली इस यूनिट का निर्माण महीने के अंत तक शुरू हो सकता है।
यूनिट का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। यहां साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।