वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। पीएम का काफिला एयरपोर्ट से नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए निकला, तभी रास्ते में उन्होंने अपने काफिले को रोका और सुरक्षा आधिकारियों को निर्देशित किया कि एंबुलेस को पास दिया जाए। इसके बाद एंबुलेंस निकल गई, फिर पीएम कटिंग मेमोरियल के लिए रवाना हुए। वहीं पीएम के काफिला रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। इस दौरान वो काशी को 19 हजार करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे। अभी पीएम नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचे है, यहां वो प्रधानमंत्री मोदी, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे है। फिर शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे और रात में काशी के विकास को परखने शहर में भ्रमण भी कर सकते हैं।
अगले दिन 18 दिसंबर को पीएम विहंगम योग के सबसे बड़े केंद्र स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बरकी में मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
नमो घाट से कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन और बरकी से दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित 5 ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। यहीं से पीएम के हाथों 19150 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास भी होगा।