बनारस न्यूज डेस्क: काशी विश्वनाथ धाम अब देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन चुका है। 2025 की शुरुआत में यहां आने वालों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा देखा गया है। जनवरी से मार्च तक करीब 11.46 करोड़ देसी और 1.50 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंचे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है।
पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2024 की पहली तिमाही में जहां लगभग 2.56 करोड़ भारतीय पर्यटक वाराणसी आए थे, वहीं 2025 के शुरुआती तीन महीनों में यह संख्या 77.59% की वृद्धि के साथ 11.46 करोड़ के पार पहुंच गई। यानी सिर्फ एक साल में करीब 8.89 करोड़ और ज्यादा लोगों ने काशी की ओर रुख किया। यह वाराणसी के लिए एक नया रिकॉर्ड साबित हुआ है, जो यहां की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।
इसी तरह, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी खासा उछाल देखने को मिला है। पिछले साल जहां 98,961 विदेशी पर्यटक वाराणसी आए थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा 1,50,425 तक पहुंच गया, जो 34.21% की बढ़त है। बेहतर सुविधाएं, रोपवे प्रोजेक्ट, क्रूज़ सेवा, पर्यटन पुलिस और गंगा आरती जैसे आयोजनों ने काशी को और आकर्षक बना दिया है। पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि पिछले आठ सालों में जो विकास कार्य हुए हैं, उनका असर अब साफ नजर आने लगा है।