वाराणसी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न होगी। इस प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री प्रमुख यजमान बन संपन्न कराएंगे। ऐसे में अयोध्या नगरी में भव्य तैयारी चल रही है। इसी बीच काशी में भी इस भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद से लकड़ी के खिलौना व्यापार में बूम आया है। व्यापारियों की मानें तो प्रधानमंत्री और पद्मश्री डॉ रजनीकांत की पहल पर काशी के लकड़ी के खिलौना व्यापार को संजीविनी मिली थी। इसके पारम्परिक कारीगर जो इससे दूर हुए थे वो भी इससे दोबारा से जुड़ने लगे थे ,वहीं भव्य राम मंदिर के निर्माण के पहले जारी हुए उसके मॉडल की रिप्लिका ने इस व्यापार को संजीवनी दे दी है। अभी तक काशी से अयोध्या और अन्य सीटियों में लाखों इस राम मंदिर की लकड़ी की रिप्लिका सप्लाई की जा चुकी है और ऑर्डर लगातार आते है जा रहे हैं।
राम मंदिर की रिप्लिका से चहक उठा काशी का खिलौना बाजार
काशी के खोजवां इलाके में पुश्तों से लोग लकड़ी के खिलौना का व्यापार कर रहे हैं। यहां बनकर विदेश तक जाने वाले इस खिलौने के बाजार को राम मंदिर एक निर्माण ने एक बार फिर बूम दे दिया है। इसके पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय एक बूम विश्वनाथ धाम की रिप्लिका की डिमांड थी पर इस समय खोजवां के ज्यादातर लकड़ी के खिलौना व्यापारियों के पास भव्य राम मंदिर की रिप्लिका की डिमांड है और इस डिमांड से खिलावना बाजार चहक उठा है।
अब तक सप्लाई हुआ 75 हजार पीस
खोजवां इलाके के लकड़ी के खिलौना व्यापारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि अभी तक काशी के खिलौना व्यापारी राम मंदिर की 75 हजार रिप्लिका सप्लाई कर चुके हैं। अभी 25 हजार रिप्लिका का ऑर्डर पेंडिंग है जिसे तैयार किया जा रहा और जल्द ही उसकी भी सप्लाई दे दी जाएगी। इसके अलावा यहां से रिप्लिका की डिमांड करने वालों ने हमें लगातार रिप्लिका बनाने की बता कही है क्योंकि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसकी डिमांड और बढ़ने वाली है।