बनारस न्यूज डेस्क: शहीद खेल मैदान में आयोजित शहीद भगत सिंह टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बनारस की टीम ने सोनपुर रेलवे की टीम को 8 विकेट से हराया। सोनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनपुर की टीम निर्धारित 18 ओवर और 5 गेंदों में केवल 99 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम ने सिर्फ 9 ओवर और 1 गेंद में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही बनारस की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बनारस टीम के खिलाड़ी संकेत कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, बीडीओ दीक्षा गुप्ता, सीओ प्रत्यक्ष कुमार और पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मैच की कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने की, जबकि स्कोर की जिम्मेदारी अंकित कुमार यादव और सुमित कुमार ने निभाई।
मैच के दौरान एम्पायरिंग की जिम्मेदारी मो. इमरान और अनुज पांडेय ने संभाली। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, अभिषेक कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र चौसरिया और पिंटू सिंह भी मौजूद थे।