बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द में लापरवाही और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई कराने के बजाय तीन शिक्षक कक्षा में गद्दे पर सोते हुए पाए गए। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने जब स्कूल का औचक निरीक्षण किया, तो यह चौंकाने वाला नजारा सामने आया। मौके पर पकड़े गए तीनों शिक्षकों को तुरंत निलंबित कर दिया गया, जबकि प्रधानाध्यापक और तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि स्कूल में कुल 13 स्टाफ में से केवल 7 शिक्षक ही उपस्थित थे। दो शिक्षिकाएं अवकाश पर थीं, जबकि तीन शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर गायब हो गए थे। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि स्कूल की एक कक्षा को आरामगाह में तब्दील कर दिया गया था। वहां दीवारों की रंगाई-पुताई कर, कालीन बिछाए गए थे, गद्दे लगे थे और एक कोने में फोल्डिंग बेड भी रखा गया था।
जैसे ही BSA ने कक्षा में प्रवेश किया, गद्दे पर सो रहे सहायक अध्यापक संजय कुमार, संतोष कुमार मिश्र और गिरीश प्रसाद हड़बड़ाकर उठे और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन रंगे हाथ पकड़े गए। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया और स्कूल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।