वाराणसी । हिमालय क्षेत्र में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ लगातार मौसम में बदलाव ला रहा है। वाराणसी में दिन में धूप से भले ही राहत महसूस हो रही है लेकिन रात में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में रात में मौसम ज्यादा ठंडा रहा।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही ठंड बढ़ी है। इस सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।
बता दें कि पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। नौ दिसंबर को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि 12 दिसंबर को कम होकर 10.0 तक पहुंच गया। वहीं मंगलवार को ट्रैफिक और ठंड बढ़ने की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 तक पहुंच गया।
दिसंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। शुरूआती दिनों में बूंदाबांदी हुई, फिर रात में कोहरा भी पड़ने लगा। इधर चार-पांच दिनों से दिन में तो धूप अच्छी होने लगी है लेकिन रात में ठंड कुछ ज्यादा लग रही है। आधी रात के बाद से कोहरा भी गिर रहा है।