वाराणसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और सीएम के विधानसभा के बयान पर तंज भी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांडवों वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो ये तय करना है कि कौन पांडव है और कौन कौरव, अगर हम संख्या बल पर जाए तो बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए पहले यह तय हो जाए कि कौन पांडव-कौन कौरव।