बनारस न्यूज डेस्क: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से वाराणसी के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन (02252/02251) 15, 16 और 17 फरवरी को चलाई जाएगी और प्रयागराज में भी इसका ठहराव होगा, जिससे श्रद्धालुओं को सीधी और तेज़ यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे के अनुसार, यह विशेष सेवा महाकुंभ मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
उत्तर रेलवे द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार, ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि प्रयागराज में इसका ठहराव दोपहर 12:00 बजे होगा। वापसी में, ट्रेन संख्या 02251 दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलेगी, शाम 5:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और उसी दिन रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस नई सुविधा से श्रद्धालुओं को आरामदायक और तेज़ सफर का अनुभव मिलेगा।
महाकुंभ के दौरान संगम तट पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, जिनमें पौष पूर्णिमा से लेकर माघ पूर्णिमा तक करोड़ों भक्त शामिल हो चुके हैं। भारतीय रेलवे ने इस विशाल जनसमूह को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों को प्रयागराज से जोड़ेंगी। साथ ही, सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को सुविधाजनक और तेज़ यात्रा का विकल्प दे रही है।