वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित मंगलम अपार्टमेंट की रहने वाली बीएससी की छात्रा ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकरी के अनुसार, बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा वैशाली सिंह उर्फ किशु (19) अपने मौसी के घर पर रहकर एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। बुधवार की देर शाम उसने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वैशाली की मौसी विनीता सिंह सैदपुर गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। सुबह वह अपने विद्यालय चली गई। देर शाम में जब वह लौटी तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं हुई।
घर में वैशाली और विनीता का बेटा शाश्वत सिंह रहता है। शाश्वत अपनी नौकरी पर चला गया था। विनीता सिंह के पति की पहले मौत हो गई है। उनके जगह पर उन्हें नौकरी मिली। इधर माता-पिता की मौत के बाद वैशाली विनीता के घर रहने लगी, जबकि उसकी दो छोटी बहनें मयूरी और जस्सी छोटी मौसी आरती सिंह के घर केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई करती हैं।
बता दें कि, वैशाली मूल रूप से बिठवल बबुरी चंदौली की रहने वाली थी। मृतिका तीन बहन में सबसे बड़ी थी। उसकी दो बहनें मयूरी और जस्सी दूसरी मौसी के घर करौदी रहती हैं। वैशाली के माता का देहांत 2014 में और पिता का देहांत 2021 में हो गया था। माता-पिता दोनों लोग शिक्षक थे।