वाराणसी। बीते बुधवार की देर रात IIT-BHU में B-Tech सेकेंड ईयर की छात्रा से छेड़खानी का मामले में छात्रों ने एक बार फिर प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। छात्रा का गन पॉइंट पर कपडे उतरवाकर वीडियो बनाने वाले आरोपी 7 वे दिन तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। IIT-BHU के छात्र आज 10 बजे तक सभी छात्रों को डायेरक्टर ऑफिस पर जुटने का आह्वन किया है। छात्रों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर के छात्रों ने कहा कि हाल की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, स्टूडेंट पार्लियामेंट सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध करती है। इतना ही नहीं, बीएचयू निदेशक कार्यालय के सामने लाइब्रेरी रोड पर स्टूडेंट्स को इकट्ठा करने का भी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।
धरना देने वाले छात्रों का कहना है कि इस शांतिपूर्ण विरोध का एकमात्र मकसद है, तत्काल न्याय। इसके लिए अभियान चलाना है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग रखनी है।
7 दिन का समय बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। ऐसे में छात्रों का गुस्सा अब और भी बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बावजूद भी अब तक आरोपियों वाराणसी पुलिस के पहुंच से बाहर है। छात्रों का आरोप है कि आरोपियों पर कार्रवाई के संबंध में पुलिस का एक ही रटारटाया जवाब मिलता है कि घटना के समय रात थी। अंधेरा होने के कारण सीसी कैमरों की फुटेज साफ नहीं है। इसी वजह से आरोपियों और उनकी बाइक को चिह्नित करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, बुधवार की देर रात करीब 1 बजे अपने दोस्त के साथ घूमने निकली IIT-BHU की एक छात्रा से कैंपस में तीन बाइक सवारों ने छेड़छाड़ की थी। इस पूरे घटना की जानकारी होते ही 2500 छात्र-छात्राओं ने गुरुवार 2 नवंबर को 11 घंटे तक प्रोटेस्ट किया। देर रात तक छात्र अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं इसी बीच IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस की ओर से सर्कुलर जारी कर कहा कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।
ऐसे में मामले को बढ़ता देख पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने देर रात छात्रों के साथ बैठक की थी। उन्हें भरोसा दिया कि 7 दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सातों पुश्तें याद रखेंगी। इसके बाद छात्रों ने 11 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया।