वाराणसी । सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सक को फंसाकर उसके साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करने वाले आरोपियों में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने डॉक्टर से इस दौरान सोने की चेन, लाकेट व अंगुठी छिनने और उसे धमकाते हुए 60 हजार रुपये रंगदारी भी वसूली। इस प्रकरण में सोमवार को दो गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने बीएचयू (BHU) शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के एक और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।