वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में गुरुवार को बीच रास्ते एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक सवार युवक-युवती को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान पुलिस और बाइक सवार युवक-युवती के बीच नोकझोंक देखने को मिली जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वहीं दूसरी ओर युवती का आरोप है कि उसके युवक मित्र से ट्रैफिक सरजेंट ने मारपीट की है। मामले को बढ़ता देख मौके पर एसीपी ट्रैफिक विकास चंद्र श्रीवास्तव पहुचें है। जिनका कहना है कि जांच की जा रही है, इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि युवक-युवती रॉन्ग साइड से बाइक लेकर जा रहे थे और इस पर सिपाही ने उनको रोका और उसी के बाद बाद विवाद हुआ।