बनारस न्यूज डेस्क: गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को अब कौड़ीराम या बड़हलगंज तक पहुंचने के लिए कसिहार टोल प्लाजा पर शुल्क चुकाना होगा। यह टोल वसूली 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। हालांकि, शुरुआती चार दिनों तक ट्रायल के रूप में टोल लिया जाएगा, और 5 जनवरी से विधिवत सभी वाहनों से शुल्क वसूला जाएगा।
इस नए टोल प्लाजा के चालू होने के बाद गोरखपुर से वाराणसी तक जाने में तीन स्थानों पर टोल देना पड़ेगा। गाजीपुर के दाढ़ी और वाराणसी के कैथी टोल प्लाजा पर पहले से ही शुल्क वसूली हो रही है। इस नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा का अनुभव होगा।
सात साल के लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना अब अपने अंतिम चरण में है। बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बन रहे दूसरे पुल पर अगले दस दिनों में आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल पुल के एक लेन पर 18 अप्रैल 2024 से वाहन चल रहे हैं। दूसरे लेन के शुरू होने से यातायात में सुधार होगा और जाम की समस्या कम होगी।
जेपी फर्म के अधिकारियों के मुताबिक, सड़क और स्ट्रीट लाइट का काम लगभग पूरा हो चुका है। फोरलेन पर बेलीपार और कसिहार चौराहे के बीच सीयर गांव के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। टोल दरों और अन्य आवश्यक जानकारियों के बोर्ड पहले ही लगा दिए गए हैं। इसके अलावा, स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है।
हालांकि, मार्ग पर छह स्थानों पर सर्विस लेन का निर्माण अभी भी रुका हुआ है। यहां मंदिर और मकान निर्माण कार्य में बाधा बने हुए हैं। एनएचएआई ने अक्टूबर 2024 में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फोरलेन परियोजना की कुल लंबाई 65.620 किमी है, जिसकी स्वीकृत लागत 1030 करोड़ रुपये है। इस पर अब तक 972.12 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 10 अप्रैल 2017 को शुरू हुई यह परियोजना 31 दिसंबर 2024 तक पूरी होनी थी, और अब इसके अंतिम चरण का काम पूरा किया जा रहा है।
इस फोरलेन परियोजना के पूरा होने से मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जैसे जिलों का सफर आसान और तेज होगा। सरयू नदी पर नए पुल के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।