बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में बिहार के भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह और उनके ससुर देवेंद्र प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और शव सीट से चिपक गए। कार में मौजूद परिवार के तीन अन्य सदस्य, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास हुआ, जब भाजपा नेता का परिवार महाकुंभ से वापस लौट रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे की वजह से वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार और बस को हटवाया। शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार बेकाबू होकर बस से टकरा गई।
देवेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंचे थे। वहां से तड़के बिहार लौटने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में काशी में दर्शन करने की योजना थी। हादसे का शिकार हुई कार में देवेंद्र प्रताप (90), उनके दामाद अमरेंद्र सिंह (62), बेटी विभा सिंह (56), बेटा प्रवीण कुमार सिंह (60) और उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) सवार थे। कार भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह खुद चला रहे थे।
गति नियंत्रण न होने के कारण वीरभानपुर में कार आगे चल रही बस से टकरा गई। इस भयानक हादसे में देवेंद्र प्रताप और अमरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि विभा सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुषमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।