बनारस न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। मंगलवार सुबह इंडिगो की दो फ्लाइट्स को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पहला विमान दिल्ली से वाराणसी जा रहा था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे अचानक लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक विमान वहीं खड़ा रहा, फिर मौसम ठीक होने पर वाराणसी के लिए रवाना हुआ।
इस विमान में 6 क्रू मेंबर और 86 यात्री सवार थे। पायलट को वाराणसी एयरपोर्ट से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, इसलिए उसने अमौसी एयरपोर्ट से अनुमति मांगी और विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई। विमान में बैठे सभी यात्री वहीं रहे, और बाद में सुबह सवा 8 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरी।
दूसरा विमान, इंडिगो की फ्लाइट 6E-5076, दिल्ली से 10:55 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण इसे भी लखनऊ डायवर्ट किया गया। यह विमान दोपहर करीब 1:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा और फिलहाल वहीं खड़ा है।
एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। मौसम की वजह से हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग के चलते यात्री थोड़ी देर परेशान जरूर हुए, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।