बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के रोहनिया भदवर बाइपास रोड पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो ने खड़े डंपर से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, डोमैला मिर्जामुराद निवासी आरती शादी में शामिल होने के लिए धानापुर चंदौली गई थी और घर लौटते समय ऑटो चालक को झपकी आ गई, जिससे बाइपास पर खड़े डंपर से जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में चालक अरविंद, विकास कुमार, आरती, उसकी बेटी काजल, कोमल और बेटा आयुष घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो और डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, कैथी टोल प्लाजा के पास एक और हादसा हुआ, जब चंदवक जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही ऑटो खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में सीमा सिंह, आदित्य रघुवंशी, उर्मिला सिंह, और उत्कर्ष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे कैथी चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा।
घटनास्थल से दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से हाईवे से हटाया गया ताकि यातायात में कोई और बाधा न आए। पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।