वाराणसी । आपराधिक घटनाओं और उसके जल्द खुलासे के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं आगरा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से पीछे हैं। चार महीने में ही 5445 स्थानों पर 20,573 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मदद से लूट, हत्या, अपहरण, चोरी सहित 15 आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया।
सीसी कैमरे 10 जुलाई से 15 नवंबर के बीच जनसहयोग से लगवाए गए हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसी कैमरे लगवाने के मामले में प्रदेश के आठ जोन में वाराणसी जोन के नौ जिलों की पुलिस तीसरे स्थान पर है।
वहीं वाराणसी जोन के नौ जिलों में 10 जुलाई से 15 नवंबर के बीच 21,733 स्थानों पर 68,675 सीसी कैमरे लगवाए गए हैं। 10 जुलाई से 15 नवंबर के बीच इन जिलों की पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से डकैती/लूट की 30, हत्या की नौ, अपहरण की छह, दुष्कर्म/छेड़खानी की 12, चोरी की 179 और अन्य किस्म की 70 आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया है।