बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में गुटखा व्यापारी विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर (52) ने शनिवार को अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह पिछले सात-आठ महीनों से अवसादग्रस्त थे और इलाज करा रहे थे। पुलिस पारिवारिक कलह के पहलू पर भी जांच कर रही है।
विजय राठौर अपनी पत्नी, बच्चों के साथ रहते थे और पूर्वांचल में गुटखा कंपनी के बड़े थोक व्यापारी थे। शनिवार सुबह परिजनों ने उन्हें घर में नहीं पाया, जिसके बाद उनकी तलाश की गई। वह एक कमरे में खून से लथपथ बेड पर पाए गए, और उन्होंने अपनी दाईं कनपटी पर गोली मारी थी।
पुलिस ने विजय राठौर की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस को जब्त कर लिया है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि विजय के अवसादग्रस्त होने की जानकारी मिली है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।