बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना इलाके में बुधवार रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया। घटना करीब 11:30 बजे मेंहदीगंज गांव के पास हुई, जब विवेक सिंह नामक युवक की बाइक हाईवे पर खड़े डंपर से भिड़ गई। विवेक लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के रहने वाले थे और अपने घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मेंहदीगंज के ढाबे के सामने हाईवे पर खड़े डंपर के पिछले हिस्से से बाइक टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि विवेक के सिर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खजुरी चौकी की टीम ने घायल विवेक को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विवेक के परिवार के लिए यह घटना बेहद दुखद रही। वह अपने पिता की इकलौती संतान थे और उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी। मृतक की अचानक मौत की खबर से परिजन और गांववासियों में गहरा शोक फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवेक ने हेलमेट जरूर पहना था, लेकिन दुर्घटना की गंभीरता के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और इसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जाएगा।