बनारस न्यूज डेस्क: हॉकी के ओलंपियन और पद्मश्री से सम्मानित मरहूम मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद ने अपने जेठ रियाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वाराणसी के कैंट थाने में तहरीर देते हुए कहा कि जब वह पुलिस लाइन तिराहे के पास स्थित पुश्तैनी मकान से अपना सामान लेने गईं, तो उनके जेठ ने मारपीट की और गला दबाकर हत्या की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान उन्हें धमकी भी दी गई कि इसी मलबे में दफन कर देंगे।
यह मकान संदहा-कचहरी गोलघर चौड़ीकरण की जद में आ रहा है और इसमें नौ हिस्सेदार हैं। इनमें से सात हिस्सों का चिह्नित हिस्सा टूट चुका है, जबकि दो भाइयों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। परवीन शाहिद का कहना है कि वह अपने हिस्से के मकान से ग्रिल, खिड़की और अन्य सामान निकलवाना चाहती थीं, लेकिन लगातार जेठ और उनके परिवार का विरोध झेलना पड़ रहा है।
परवीन ने बताया कि वह दो-तीन दिन से पुलिस को सूचना देकर मकान जा रही थीं, मगर इसके बावजूद उनके साथ मारपीट जैसी घटना हुई। उन्होंने कहा कि पूरा मकान उनके पति मोहम्मद शाहिद ने बनवाया था और वह केवल अपने हिस्से का सामान लेना चाहती हैं। वहीं, घटना के समय शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो रियाजुद्दीन वहां से भाग निकले।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। कैंट थाना पुलिस ने परवीन शाहिद की शिकायत पर हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।