वाराणसी न्यूज डेस्क: दिल्ली से वाराणसी जा रही सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस इंजन में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह इटावा के पास रुक गई। बता दें कि ट्रेन संख्या 22436 दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होती है और उसी दिन दोपहर 2.05 बजे वाराणसी पहुँचती है।
ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर करीब एक घंटे से खड़ी है। हालांकि, वंदे भारत की तकनीकी टीम लगातार समस्या को ठीक करने में जुटी हुई है।
इसके चलते आनंद विहार अयोध्या ट्रेन को भी भरथना रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर रोक दिया गया है।नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। टीम ट्रेन में एक और इंजन लगाने की तैयारी कर रही है ताकि उसे वापस भरथना रेलवे स्टेशन पर लाया जा सके।