वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यापक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। नाराज शिक्षकों का कहना है कि वेतन में देरी को लेकर यह धरना दिन और रात ऐसे ही चलता रहेगा। बता दें कि, वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यह प्रोटेस्ट चल रहा है। शिक्षक राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह और जिला मंत्री दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, कुछ बड़े अधिकारियों से कई दौर की वार्ताएं विफल हो चुकीं हैं। उन्होंने आश्चासन तो खूब दिया, लेकिन सैलरी क्रेडिट नहीं हो पाई। वाराणसी जिला कार्यकारियों के पदाधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर जिला के कई स्कूलों में विलंबित वेतन के पेमेंट के लिए वार्ता किया था। भुगतान न होने की स्थिति में धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी थी।
यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के लोगों ने बताया कि धरना तब तक चलेगा, जब तक कि विलंबित वेतन का भुगतान न हो जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि खेदनलाल राष्ट्रीय इंटर कालेज, चेतगंज, वाराणसी के सभी टीचरों का चार महीने का वेतन विलंबित है। इसके अलावा जिले में अन्य चार विद्यालयों के विगत एक माह का वेतन विलंबित है। वेतन का भुगतान न होने से सभी शिक्षक घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।