बनारस न्यूज डेस्क: बनारस लिट फेस्ट का तीसरा संस्करण 7 से 9 मार्च तक होटल ताज के नदेसर पैलेस में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेताओं समेत देश-विदेश की 700 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। साहित्य, कला और संस्कृति के इस भव्य आयोजन में आम जनता के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे। बुधवार को बनारस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष अशोक कपूर, सचिव बृजेश सिंह और कोषाध्यक्ष धवल प्रकाश ने यह जानकारी साझा की। आयोजन का मुख्य आकर्षण पुस्तक पुरस्कार होगा, जिसमें ख्यात लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस साहित्य उत्सव में पहले दिन देश के विभिन्न हिस्सों से कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे, दूसरे दिन काशी के कवि मंच संभालेंगे, और तीसरे दिन स्थानीय और बाहरी कवि श्रोताओं से रूबरू होंगे। लिट फेस्ट में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि, ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित पं. विश्वमोहन भट्ट, फिल्म निर्देशक संजय पूरज सिंह, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रतिभा रॉय, लेखक अमिश त्रिपाठी, फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया, पत्रकार राजदीप सरदेसाई और पद्मश्री मालिनी अवस्थी जैसे चर्चित नाम अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रवेश के लिए आयोजकों ने क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करके डिजिटल पास प्राप्त किया जा सकता है। आधार कार्ड दिखाकर भी प्रवेश संभव होगा, जबकि स्कूली बच्चों के लिए उनकी यूनिफॉर्म ही एंट्री पास मानी जाएगी।
इस बार फेस्ट में एक खास फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें 87 देशों के फोटोग्राफरों द्वारा काशी को केंद्र में रखकर खींची गई तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दो विशेष नाटकों का मंचन होगा, जिसमें एक नाटक अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित रहेगा, जबकि दूसरा नाटक ‘चिरइया’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगा। इसी दिन बनारसी परिधानों की भव्यता को दर्शाने वाला एक फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा, जो बनारसी वस्त्र उद्योग की समृद्धि को नए अंदाज में पेश करेगा।