वाराणसी । भारत की अध्यक्षता में जी-20 के आयोजनों के क्रम में 24 अगस्त से 26 अगस्त तक विभिन्न देशों के चौथे संस्कृति कार्य समूह और संस्कृति मंत्रियों की बैठक काशी में होगी।
इस वैश्विक बैठक को लेकर उत्साहित नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने इसकी सफलता के लिए जी-20 देशों के राष्ट्रीय चिन्ह लेकर सिंधियाघाट पर मां गंगा की आरती उतारी और काशी की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत ही नहीं बल्कि संगीत और कला के इस बड़े केंद्र में जी-20 देशों के माध्यम से हो रही सांस्कृतिक एकता की खुशी को साझा किया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि जी-20 देशों के सांस्कृतिक प्रतिनिधियों की बैठक में वैश्विक स्तर पर संस्कृतियों के संरक्षण और उनके प्रसार में मिल रही चुनौतियों पर मिल बैठकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
वाराणसी में सांस्कृतिक समूह से जुड़े लोगों को गंगा आरती ही नहीं बल्कि वाराणसी की संगीतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों से भी अवगत कराया जाएगा। आयोजन में विद्यालय के आचार्य पं० राकेश मिश्र, सारिका गुप्ता, पंकज अग्रहरि सहित बटुक शामिल रहे।