वाराणसी आने वाले टूरिस्टों के लिए अच्छी खबर है, अब गैर हिंदी भाषी पर्यटकों को उनकी भाषा में ही टूरिस्ट प्लेस की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए पर्यटन विभाग टूर ऑपरेटरों को अंग्रेजी के अलावा भारत की क्षेत्रीय भाषाओं की ट्रेनिंग देगा। उप निदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों की सूची तैयार कराई जा रही है।
पर्यटकों को शहर घुमाने वाले दो सौ ऑटो व रिक्शा चालकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएचयू और काशी विद्यापीठ से भी संपर्क किया गया है। विभाग ने सैलानियों की समस्या का ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाई है।
बता दें कि, वाराणसी में रोजाना हजारों की संख्या में आंधप्रदेश, तेलंगाना, बंगलूरू, चेन्नई आदि शहरों के पर्यटक आते हैं। शुरुआत में शहर के ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को भाषा व व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। इनके लिए ड्रेसकोड भी लागू होगा।