बनारस न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं और उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते साइन किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि परिवार हैं। यह सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी भारत के स्वागत को खास बताते हुए कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को वाराणसी पहुंचने पर मिले स्वागत ने हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी अन्य प्रधानमंत्री को शायद ऐसा कभी अनुभव नहीं मिला होगा। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा उत्साह उनकी बड़ी जीत का कारण समझा जा सकता है।
पीएम मोदी ने पुलिस लाइन से ताज होटल तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान हजारों लोग सड़क किनारे खड़े थे, फूल बरसाए और शंखनाद किया। उत्साह देखकर पीएम मोदी ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी को लोगों के करीब ले जाएं। वहीं, कांग्रेस और सपा के 200 नेताओं को कथित वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया गया।
मॉरीशस पीएम 9 से 16 सितंबर तक भारत में हैं। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है। आज शाम वे नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। 12 सितंबर को वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर अयोध्या जाएंगे। इसके अलावा तिरुपति बालाजी और मुंबई में व्यवसायिक कार्यक्रम में भी वे हिस्सा लेंगे।