वाराणसी । नई सड़क चौराहे और फाटक शेख सलीम के पास सड़क के बीचों बीच हुए गढ्ढे को पूर्व पार्षद मोहम्मद शाहिद अली 'मुन्ना'ने शनिवार को क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर समतल बना दिया। इससे इस मार्ग पर आना—जाना सुगम हो गया । इस मार्ग पर आने—जाने वाले राहगीरों के साथ कांवड़ियों और स्कूली बच्चों को बारिश के समय परेशानी होती थी।
पूर्व पार्षद शाहिद अली ने बताया कि मार्ग पर काफी समय से गढ्ढा रहा। बारिश के दिनों में लोग इसमें फिसल कर चोटिल हो जाते थे। वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़कों के गढ्ढे को पाटने और पैचवर्क का निर्देश दिया था। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग ने नईसड़क के मुख्य सड़क के गढ्ढे नहीं भरे थे। जिसकी वजह से यहां आए दिन फिसल कर दो पहिया वाहन चालक घायल हो जाते है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क के गढ्ढे को नही पाटा गया तो हमलोगों ने जन सहयोग से गढ्ढे में सीमेन्ट, लाल बालू, गिटटी से पाट कर समतल बनाया। क्षेत्र के मो० कुतुब, अशोक पहलवान, इम्तियाज़ ,महताब ,शानदार हुसैन ने इस कार्य में सहयोग दिया।