वाराणसी । 233 कुशल खिलाड़ियों को यूपी पुलिस में आरक्षी (कांस्टेबल) के पद पर बुधवार को नियुक्ति का पत्र सौंपा गया। इस समारोह में वाराणसी की दो बहनों ने भी काशी को गौरवान्वित किया। वाराणसी की मुस्कान और नैंसी पटेल को लोकभावन सभागार लखनऊ में कांस्टेबल पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। इस उपलब्धि के बाद पूरे काशी में हर्ष है।
वहीँ परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मुस्कान पटेल (23) और नैंसी पटेल (21 ) के पिता सुजीत पटेल बेटियों की इस उपल्ब्धि से बेहद खुख है उन्होंने कहा कि 3 साल की उम्र से दोनों बेटियां अपने चाचा के साथ दरभंगा घाट स्थित सरस्वती स्विमिंग क्लब जाया करती थीं और वहां से ही ही इनकी स्वमिंग की शुरुआत हुई। इसके बाद कई डिस्ट्रिक्ट लेवल, स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं के अलावा नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी हाथ आजमाया और डोमों ही नेशनल चैम्पियन भी बनी।
बता दें कि, सुजीत पटेल संयुक्त परिवार में लक्सा स्थित रामकुंड पर रहते हैं। इन्होने जीवन में आये झंझवतों को झेलते हुए बेटियों को पढ़ाया भी और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।