वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां वाराणसी में बनास अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ों की सौगात काशीवासियों को सौंपी। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सियासी सरगर्मी भी बढ़नी शुरू हो गई है। पीएम मोदी के द्वारा किए गए अमूल डेयरी प्लांट के उद्घाटन पर विपक्षियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। अखिलेश यादव ने इस पोस्ट में भाजपा सरकार से कई सवाल किए और उनसे उसके जवाब मांगे है।
वहीं उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ उनके द्वारा लाई गई योजनाओं का उद्घाटन कर रही है। उनका अपना कुछ भी नही। चलिए अब आप को बताते हैं कि सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पोस्ट में क्या लिखा? अखिलेश याद ने इस पोस्ट में लिखा कि "समाजवादी समर्थक पूछ रहे हैं सपा ही 3 अमूल मिल्क प्लांट्स को लेकर आई थी अब भाजपाई उन्हीं का उद्घाटन कर रहे हैं मतलब 'काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा', ये कब तक चलेगा? भाजपा क्या कभी अपने भी किसी काम का फ़ीता काटेगी?"
उन्होंने आगे लिखा कि "उप्र की जनता पूछ रही है कि जब सबसे बड़े पद के लिए लोग चुनकर हमारे यहाँ से जाते हैं तो 'सेमी-कंडक्टर' जैसे सबसे बड़े प्लांट्स यूपी की जगह गुजरात क्यों चले जाते हैं? क्या भाजपाइयों को 'मतलब सिर्फ़ यूपी का वोट लेने से है, यूपी को कुछ देने से नहीं है'।" अखिलेश यादव ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि "बनारस की जनता ये पूछ रही है कि जिन भाजपाइयों ने बीएचयू में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएं तोड़ी थीं उनके ख़िलाफ़ बुलडोज़र कब चलेगा और सच्ची कार्रवाई कब होगी? डबल इंजन बस नाम का ही होगा या किसी काम का भी।"
"... और वाराणसी के कारोबारी भी पूछ रहे हैं, सारे ठेके यूपी के बाहरवालों को ही क्यों दिये जाते हैं? यूपी का लाभ, यूपी से बाहर क्यों ले जाया जा रहा है?" और काशी ख़ुद भी पूछ रहा है, दिल्लीवालों ने तो कहकर भी क्योटो नहीं बनाया, कहीं ऐसा तो नहीं कि वो दिखाने के लिए नाम परिवर्तन करनेवाले लखनऊ वालों से मेरा नाम ही बदलकर क्योटो न कर दें। और मतदाता पूछ रहे हैं कि हमने तो अगले चुनाव के लिए अपना विकल्प ढूँढ लिया है और आपने? बता दें कि लोकसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा किए गए इस बनास अमूल डेयरी प्लांट के उद्घाटन पर अब विपक्षियों ने अपनी राजनैतिक रोटियां भी सेकनी शुरू कर दी है।